नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- न्यूयॉर्क की एक प्राइवेट इक्विटी कंपनी टिलमैन ग्लोबल होल्डिंग्स (TGH) भारत की टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) में 4 से 6 अरब डॉलर का निवेश करने और कंपनी के संचालन पर नियंत्रण लेने की बातचीत कर रही है। द इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक यह जानकारी इस मामले से वाकिफ लोगों ने दी।सरकारी राहत पैकेज जरूरी हालांकि,यह निवेश तभी संभव हो पाएगा जब भारत सरकार कंपनी की सभी वित्तीय जिम्मेदारियों (देय राशि), जिसमें एजीआर और स्पेक्ट्रम से जुड़े बकाया शामिल हैं, को कवर करने वाला एक व्यापक राहत पैकेज देगी।प्रमोटर बदलाव अगर यह सौदा होता है, तो TGH कंपनी का नया प्रमोटर बन जाएगी और मौजूदा प्रमोटर अडिट्या बिड़ला ग्रुप और ब्रिटेन की वोडाफोन कंपनी से संचालन की बागडोर ले लेगी। सरकार, जो 49% हिस्सेदारी के साथ कंपनी की सबसे बड़ी शेयरधारक है...