नई दिल्ली, जुलाई 4 -- बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अमेरिकी ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट और इससे जुड़े फर्म को सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद शेयर बाजार में लिस्टेड स्टॉक ब्रोकिंग से जुड़ी कंपनियों के शेयर में हाहाकार मच गया। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड हुआ। इस कंपनी के शेयरों में 11 पर्सेंट की गिरावट आई और यह 7,280 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। बता दें कि जेन स्ट्रीट भारत में नुवामा की ट्रेडिंग पार्टनर है। इसके अलावा बीएसई, एंजल वन, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़ी कंपनियों के शेयर भी क्रैश हो गए। -बीएसई के शेयर में 7 पर्सेंट की गिरावट आई और भाव 2613 रुपये पर आ गया। -सीडीएसएल के शेयर में 4 पर्सेंट की गिरावट आई...