नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- TBO Tek share price: शेयर बाजार की उतार-चढ़ाव भरी चाल के बीच बुधवार को कुछ शेयरों ने तूफानी रफ्तार पकड़ ली। टीबीओ टेक लिमिटेड के शेयरों की भी कुछ ऐसी ही चाल थी। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन ट्रेडिंग के दौरान शेयर 15 पर्सेंट से भी ज्यादा उछल गया। इस वजह से शेयर की कीमत 1609.20 रुपये तक पहुंच गई। इस शेयर में तेजी की वजह कंपनी से जुड़ी एक पॉजिटिव खबर है।अमेरिकी कंपनी का अधिग्रहण टीबीओ टेक ने अमेरिकी कंपनी क्लासिक वेकेशंस का 12.5 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि टीबीओ टेक में यह तेज उछाल नजफी कंपनीज से क्लासिक वेकेशंस के अधिग्रहण के बाद आया है। क्लासिक वेकेशंस अमेरिका में स्थित एक प्रीमियम B2B और B2C लक्जरी ट्रैवल कंपनी है, जिसके देश में 10,000 से ज्यादा ट्रैवल एडवा...