नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- फ्रैंक एफ इस्लाम, अमेरिकी उद्यमी व समाजसेवी अमेरिका के लोगों ने पिछले हफ्ते आर्थिक सुस्ती के बीच अपना 'थैंक्स गिविंग डे' मनाया। अमेरिकी प्रौद्योगिकी उद्योग (टेक इंडस्ट्री) से अधिक दबाव में इस वक्त शायद ही कोई अन्य क्षेत्र है। हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, मेटा, इंटेल, गूगल, यूपीएस, टारगेट, आईबीएम जैसी बड़ी टेक्नोलॉजी व लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने हजारों की संख्या में छंटनी की घोषणा की है। 'करियर ट्रांजिशन फर्म', यानी लोगों को नए रोजगार ढूंढ़ने व संस्थानों को कर्मचारियों के प्रबंधन में मदद करने वाली कंपनियां) चैलेंजर, ग्रे ऐंड क्रिसमस ने गुरुवार को एक रिपोर्ट जारी की, जिससे पता चलता है कि अक्तूबर में प्रौद्योगिकी क्षेत्र की नौकरियों में कटौती पिछले साल के मुकाबले 175 प्रतिशत बढ़ गई। यह महामारी के शुरुआती वर्षों के बाद...