प्रयागराज, अगस्त 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अमेरिकी कंपनियों के लाइसेंस रद्द करने और विदेशी वस्तुओं के ऑनलाइन बहिष्कार का संकल्प सोमवार को श्रीकटरा व्यापार मंडल की बैठक में लिया गया। मनमोहन पार्क में हुई इस बैठक की अध्यक्षता गोपाल बाबू जायसवाल ने की। बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगातार टैरिफ बढ़ाने के कदम की कड़े शब्दों में निंदा की गई। बैठक में संस्था के संरक्षक ललित मोहन गुप्ता, सुधीर कुमार गुप्ता कक्कू, कन्हैया जी और महेश चंद्र गुप्ता जायसवाल ने प्रस्ताव रखा कि अमेरिकी एवं अन्य विदेशी कंपनियों जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन आदि का लाइसेंस भारत सरकार तत्काल रद्द करे और उन्हें देश से बाहर का रास्ता दिखाए। प्रस्ताव का समर्थन अशोक कोशल, शैलेन्द्र गुप्ता, गया प्रसाद केसरवानी, रमाकांत रावत, संदीप केसरवानी, महामंत्री...