आगरा, अप्रैल 21 -- अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस के स्वागत में शहर को संवारा, सजाया जाएगा। खेरिया हवाई अड्डे से लेकर ताजमहल के पूर्वी गेट तक शहर की रंगत बदलने के काम नगर निगम करेगा। सोमवार को नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने रूट पर चाक चौबंद व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति का आगमन 23 अप्रैल को प्रस्तावित है। नगर आयुक्त ने इसी के मद्देनजर खेरिया हवाई अड्डे से लेकर शिल्पग्राम ताजमहल तक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। नगर आयुक्त ने कहा कि वीवीआईपी के आगमन रूट पर पर पेड़ों की कटाई-छंटाई के साथ क्षतिग्रस्त डिवायडरों की मरम्मत की जाएगी। पेंट का कार्य दो दिन के भीतर कर लिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कहीं पर कूड़ा और गंदगी नजर न आये। लाइटिंग व्यव...