कानपुर, अगस्त 1 -- कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी अमेरिकी उत्पादों की खरीद और इस्तेमाल न करने की मुहिम चलाएगी। नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में नगर अध्यक्ष फजल महमूद ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25 फीसदी ट्रैरिफ लगाने से शहर की 400 टेनरियों के हजारों कामगारों पर बेरोजगारी का संकट मंडरा रहा है। इस फैसले से टेनरियों के ऑर्डर प्रभावित होंगे। पीडीए पहले ही अमेरिकी सेब का बहिष्कार कर चुकी है और अब सभी अमेरिकी उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए पांचों विधानसभा क्षेत्रों में अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सपा प्रदेश सचिव केके शुक्ला, नगर उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, परमवीर गंभीर, महेंद्र सिंह, शबाब अबरार, रजत मिश्रा, दीपक खोटे, शादाब आलम, अर्पित त्रिवेदी, अरम...