नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- सरकारी बंद के चलते अमेरिकी अर्थव्यवस्था को गंभीर क्षति हो रही है। करीब एक माह से चली आ रही इस बंदी ने संघीय आर्थिक आंकड़ों की आपूर्ति को पूरी तरह ठप कर दिया है, जिसके फलस्वरूप नीति-निर्माता, वित्तीय संगठन और कारोबारी मालिक फैसले लेने मेंअनिश्चितता का शिकार हो रहे हैं। दरअसल, सरकारी बंदी के प्रभाव से श्रमिक बल के आकार से लेकर राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) तक के महत्वपूर्ण संघीय आंकड़ों का प्रकाशन रुक गया है। यह स्थिति गुरुवार तक और भी जटिल हो जाएगी, क्योंकि वाशिंगटन ने जुलाई से सितंबर की तिमाही में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की प्रगति को दर्शाने वाले जीडीपी आंकड़ों को जारी करने से इनकार कर दिया है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने पहले से ही रोजगार, व्यापार, खुदरा विक्रय और अन्य रिपोर्टों में विलंब कर दिया है।र...