गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, अगस्त 24 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुग्राम और नई दिल्ली में सात ठिकानों पर छापेमारी कर अमेरिकी लोगों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान आठ लग्जरी कारें, कई महंगी घड़ियां, बंगले समेत करोड़ों की संपत्तियां जब्त की गईं। इसके अलावा 30 बैंक खाते फ्रीज किए गए। ईडी गुरुग्राम की टीम ने यह कार्रवाई सीबीआई द्वारा दर्ज एक एफआईआर के आधार पर की। इसके अनुसार, नवंबर 2022 से अप्रैल 2024 के बीच अज्ञात आरोपियों ने आपराधिक साजिश के तहत दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्रों से अवैध कॉल सेंटर चलाए। जालसाजों ने अमेरिकी नागरिकों को तकनीकी सहायता देने का झांसा देकर उनसे ठगी की। आरोप है कि इस दौरान पीड़ितों से लगभग 125 करोड़ रुपये की ठगी की गई। जांच के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग के भी सबूत मिले। इसी आधार पर ईडी ने ...