एएफपी, फरवरी 2 -- कनाडा, चीन और मैक्सिको को टैरिफ वॉर के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बड़ा झटका दे चुके हैं। ट्रंप के इन कदमों से तीनों देशों में नाराजगी जरूर है, लेकिन उन्होंने भी ट्रंप को जैसे को तैसा करते हुए अमेरिकी उत्पादों में भारी कर लगाने की धमकी दी है। अपने फैसलों से ट्रंप बैकफुट में जरूर हैं, लेकिन कदम पीछे नहीं लेने का पैसला किया है। रविवार को ट्रंप ने अपने फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि उनके द्वारा प्रमुख व्यापारिक साझेदारों पर लगाए गए टैरिफ (आयात शुल्क) के कारण अमेरिकियों को आर्थिक "दर्द" महसूस हो सकता है, लेकिन यह फैसला पूरी तरह से देशहित में लिया गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अमेरिका के हितों की रक्षा के लिए यह "उचित कीमत" होगा।मैक्सिको, कनाडा और चीन पर टैरिफ लागू शनिवार को ट्रंप ने अपने पहले से घोषित 25% टैरिफ प...