कन्नौज, सितम्बर 6 -- विदेश नीति को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को घेरा। एक कार्यक्रम में शनिवार को कन्नौज पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को आड़े-हाथों लिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका से संबंध सुधारने चाहिए। भारत के आठ लाख छात्र वहां पढ़ते हैं। वहीं, चीन जिसकी नजर भारत की जमीन पर है और पाकिस्तान की मदद करता है..उससे सावधान रहने की जरूरत है। 15 अगस्त को पुनगरा निवासी बिजली विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारी ब्रजेश राठौर की करंट लगने से मौत हो गई थी। शनिवार को ब्रजेश के परिजनों से अखिलेश ने मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने ब्रजेश की पत्नी को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी। यहां पत्रकारों से बात करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टोल के माध्यम से सरकार दो करोड़ रुपये प्रतिदिन कमा रही ह...