नई दिल्ली, जून 12 -- भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता अपने अंतिम चरण में है लेकिन कृषि, डेयरी, डिजिटल और चिकित्सा सेवाओं जैसे संवेदनशील क्षेत्रों को लेकर दोनों देशों के बीच पेच फंसा हुआ है। अमेरिका भारतीय बाजार में इन क्षेत्रों तक पहुंच चाहता है, जबकि भारत संतुलित समझौते की मांग कर रहा है ताकि ग्रामीण रोजगार और खाद्य सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे सुरक्षित रह सकें। मामले से जुड़े तीन आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।भारत बरत रहा सावधानी भारत ने अब तक डेयरी और कृषि जैसे क्षेत्रों को खोलने में सावधानी बरती है, क्योंकि इनका सीधा असर ग्रामीण जीवन और सामाजिक संरचना पर पड़ सकता है। वहीं, अमेरिकी पक्ष कुछ मामलों में ज्यादा ही दबाव बना रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि बातचीत वैसी नहीं चल रही, जैसी उम्मीद थी। ये बातचीत दो-तरफा होनी थी, लेकिन अमेरिका ...