मुख्य संवाददाता, अक्टूबर 20 -- कुछ समय पूर्व ही अमेरिका से लौटे मैकेनिकल इंजीनियर को साइबर ठगों ने निवेश के जरिये अच्छा मुनाफा कराने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया और करीब 96 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में यूपी के बरेली में साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उत्सव पार्ट टू निवासी ओमप्रकाश राय अमेरिका में मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे। कुछ समय पूर्व वह बरेली लौट आए और यहां काम शुरू कर दिया। इसी बीच पांच अगस्त को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल किया। एक मोबाइल एप की जानकारी देते हुए, उसके जरिये शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने पर अच्छा मुनाफा कराने का झांसा दिया। फिर उन्हें एफ753 अरिहंत कैपिटल इंटरनल नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन कर दिया। 14 अगस्त को उन्हें एक लिंक भेजकर एसीएमएल प्रो पर उनका ट्...