पीटीआई, जुलाई 21 -- India US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर बातचीत अब निर्णायक मोड़ पर है। पांचवें दौर की बातचीत के बाद अब अमेरिकी वार्ताकार अगस्त में भारत आएंगे। दोनों देश पहले चरण की ट्रेड डील को अंतिम रूप देने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट हैं कि डील सितंबर या अक्टूबर महीने तक संभव है, हालांकि राह आसान नहीं है। कृषि और डेयरी जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भारत अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुका है, वहीं अमेरिका को भी 26% अतिरिक्त टैरिफ की समयसीमा का दबाव है। वाणिज्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि भारतीय वार्ताकार दल अमेरिका से वापस लौट चुका है। पांचवें दौर की सफल वार्ता के बाद अब अगला दौर अगस्त के दूसरे पखवाड़े में भारत में आयोजित किया जाएगा।अब तक का घटनाक्रम पिछले सप्ताह वॉशिंगटन डीसी में बात...