पीलीभीत, फरवरी 15 -- अमेरिका से निर्वासित किए गए 119 अवैध प्रवासियों के दूसरे समूह में पीलीभीत के मां-बेटे व युवती भी शामिल हैं। इन सभी को डंकी रूट के जरिये अमेरिका ले जाया गया था। इसकी जानकारी पुलिस व प्रशासन के पास आने के बाद एसपी ने डिपोर्ट होने वाले लोगों के परिजनों को सूचित किया है। अमेरिका से आ रहे मां-बेटे व युवती को लाने के लिए परिजन अमृतसर रवाना हो गए हैं। अमेरिका से लौटाए जा रहे पीलीभीत के तीन लोगों में मां-बेटे व एक युवती शामिल हैं। मां-बेटे पीलीभीत के शिवनगर कॉलोनी और युवती गजरौला क्षेत्र की रहने वाली है। अवैध प्रवासियों के खिलाफ चलाए जा रहे ट्रंप सरकार के अभियान के बाद इन तीनों को भी वापस भेजा गया है। इससे पहले 6 फरवरी को पीलीभीत में पूरनपुर के बंजरिया निवासी गुरप्रीत को वापस भेजा गया था। उधर, अमेरिका से निर्वासित किए गए 119 ...