पोर्ट ऑफ स्पेन, जुलाई 5 -- पिछले दस साल में पीएम मोदी को विभिन्न देशों ने अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है। इसी क्रम में भारतीय प्रधानमंत्री को त्रिनिदाद एवं टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो' से नवाजा गया। इसके साथ ही मोदी कैरेबियाई देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पहले विदेशी नेता बन गए। यह किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान किया गया 25वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। एक दिन पहले घाना में मोदी को देश के राष्ट्रीय सम्मान 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से नवाजा गया था। आइए एक नजर डालते हैं पीएम मोदी को विभिन्न देशों से मिले सम्मान की पूरी लिस्ट पर. यह भी पढ़ें- तेल, गैस, लिथियम; मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच भारत के लिए क्यों अहम है अर्जेंटीना पीएम मोदी ने जताया आभारत्रिनिदाद...