सुहैल खान, अगस्त 17 -- उर्स-ए-रजवी की रूहानी रोशनी एक बार फिर बरेली को चमकाने जा रही है। 18 अगस्त से शुरू होने जा रहे इस ऐतिहासिक उर्स में देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कई महाद्वीपों से अकीदतमंद हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं। 20 अगस्त तक बरेली में दुनिया भर के मुरीदों की भीड़ रहेगी। 18 से 20 अगस्त तक उर्स-ए-रजवी का आयोजन होना है। अमेरिका, अफ्रीका, मॉरीशस, मिस्र और कई अन्य देशों से अकीदतमंद खास चादरें लेकर बरेली पहुंच रहे हैं। ये चादरें आला हजरत इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी के दरगाह पर पेश की जाएंगी। सुन्नी बरेलवी मसलक के मानने वालों के लिए यह मौका इजहार-ए-मुहब्बत और आध्यात्मिक एकजुटता का प्रतीक बन गया है। 20 अगस्त को कुल की रस्म में हजारों की तादाद में अकीदतमंद शामिल होंगे।ना डीजे, ना जुलूस; उर्स से पहले बरेली दरगाह ने कहा, बीमार लोगो...