चंडीगढ़, फरवरी 16 -- अमेरिका से निकाले गए 116 भारतीयों को लेकर विमान शनिवार देर रात अमृतसर पहुंचा। इस दौरान पंजाब के एक कैबिनेट मंत्री और अमेरिका से आए कुछ निर्वासितों ने दावा किया कि विमान में सवार कुछ युवकों के पास पगड़ी नहीं थी और पंजाब प्रशासन को एयरपोर्ट पर अंतिम समय में व्यवस्था करनी पड़ी। डंकी रूट से अमेरिका गए यशपाल सिंह ने वापसी पर कहा, ''जब हम एयरपोर्ट पर उतरे तो हमने पगड़ी नहीं पहनी थी। उन्होंने (उड़ान से पहले) हमारी पगड़ियां उतार दी थीं। एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति) ने हमें एक सिरोपा दिया, लेकिन वह काफी लंबा नहीं था क्योंकि इसका इस्तेमाल किसी को सम्मानित करने के लिए किया जाता है न कि सिर पर बांधने के लिए। इसलिए मैंने अपना सिर ढकने के लिए एक टोपी उधार ली।'' वतन वापस आने वालों में युवक पंजाब, गुजरात समेत कई अन्य र...