वॉशिंगटन, अक्टूबर 4 -- ऑपरेशन सिंदूर में भारत से मात खाने के बाद से पाकिस्तान दुनियाभर के देशों के चक्कर लगा रहा है। अमेरिका से भी दोस्ती बढ़ाने की कोशिश में लगा हुआ है। इसी कड़ी में पाकिस्तान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने अरब सागर में एक बंदरगाह बनाने और उसे चलाने का प्रस्ताव दिया है। फाइनेंशियल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि यह नागरिक बंदरगाह बलूचिस्तान के ग्वादर जिले के पासनी शहर में स्थित होगा। यह ईरान में भारत द्वारा बनाए जा रहे चाबहार बंदरगाह के नजदीक होगा। पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर के सलाहकारों ने शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों से इस प्रस्ताव के साथ संपर्क किया है। इसकी कीमत 1.2 अरब डॉलर तक है। योजना के हिसाब से अमेरिका पासनी में पाकिस्तान के महत्वपूर्ण खनिजों की पहुंच के लिए बंदरगाह पर एक ...