नई दिल्ली, अगस्त 13 -- भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर 20-21 अगस्त को रूस की यात्रा पर जा रहे हैं। जयशंकर अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ उच्च-स्तरीय वार्ता करेंगे। रूसी विदेश मंत्रालय ने बुधवार को इस यात्रा की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों मंत्री द्विपक्षीय एजेंडे के प्रमुख मुद्दों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सहयोग के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करेंगे। यह भी कहा जा रहा है कि विदेश मंत्री जयशंकर अपनी यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी मुलाकात करेंगे। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और अमेरिका के बीच रूसी तेल आयात को लेकर तनाव बढ़ गया है। पिछले हफ्ते भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने क्रेमलिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी।अमेरिका के साथ बढ़ता तनाव अमेरिकी राष्ट्रपति ड...