नई दिल्ली, अगस्त 6 -- रूस और भारत के बीच संबंधों से चिढ़े डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के बीच ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल मॉस्को पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक भारत और रूस के बीच रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने को लेकर अहम चर्चा के लिए एनएसए मॉस्को पहुंचे हैं। वह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी वार्ता करेंगे। यह भी माना जा रहा है कि डोभाल रूस से तील खरीद को लेकर भी कोई बड़ी डील कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक डोभाल का यह दौरा पूर्व नियोजित था। अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ के साथ ही रूस से तेल खरीद पर जुर्माना लगाने का भी ऐलान किया है। ऐसे में भारत और अमेरका के रिश्तों में तनाव साफ नजर आ रहा है। वहीं अजित डोभाल का यह दौरा बेहद अहम हो गया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रूस भारत को तेल आयात पर और अधिक डिस्काउंट ...