नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- India-US Trade Deal: टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में गुरुवार को तेजी का तूफान देखने को मिल रहा है। अमेरिका के साथ ट्रेड डील होने की बढ़ती उम्मीदों के बीच टेक्सटाइल कंपनियों के शेयर गुरुवार को 15 पर्सेंट तक उछल गए हैं। गोकलदास एक्सपोर्ट्स, किटेक्स गारमेंट्स, वर्धमान टेक्सटाइल्स, नितिन स्पिनर्स, वेलस्पन लिविंग और इंडो-काउंट इंडस्ट्रीज के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। 15% तक उछल गए टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरस्मॉलकैप कंपनी किटेक्स गारमेंट्स लिमिटेड के शेयर गुरुवार को रॉकेट बन गए हैं। किटेक्स गारमेंट्स के शेयर गुरुवार को 15 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 218.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयर गुरुवार को 12 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 899 रुपये पर पहुंच गए हैं। वर्धमान टेक्सटाइल्स ल...