नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- Textile stocks: टेक्सटाइल कंपनियों के शेयर आज मंगलवार, 16 सितंबर को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। केपीआर मिल लिमिटेड, वेलस्पन लिविंग लिमिटेड और इंडो काउंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में 6% तक की तेजी देखने को मिली। यह तेजी भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ताओं के दोबारा शुरू होने की उम्मीदों के चलते आई है। दरअसल, खबर है कि वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि अमेरिका के मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच (Brendan Lynch) आज नई दिल्ली में भारत के अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। ये बातचीत दोनों देशों के बीच जारी संवाद का हिस्सा है।किन शेयरों में कितनी तेजी इंडो काउंट इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 6% शेयर Rs.297.3 पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, केपीआर मिल के स्टॉक में 3.9% की तेजी देखी गई। इसके अलावा, वेलस्पन लिविंग के शेयर भी करीब 3...