नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- अमेरिका से टैरिफ टेंशन के बीच अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय डाक विभाग ने मंगलवार को बड़ी घोषणा की है। वह 15 अक्टूबर से अमेरिका के लिए सभी प्रकार की अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाओं को फिर से शुरू करने जा रहा है। आधिकारिक बयान में विभाग ने बताया कि अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा (सीबीपी) के दिशानिर्देशों के अनुसार, भारत से अमेरिका भेजी जाने वाली डाक सामग्री पर शुल्क की दर घोषित मूल्य का 50 प्रतिशत निर्धारित की गई है, जो नए शुल्क प्रावधानों के तहत प्रभावी होगी। विभाग ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 15 अक्टूबर 2025 से अमेरिका के लिए सभी श्रेणियों की अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाएं फिर से शुरू हो रही हैं। बयान के अनुसार, अमेरिकी प्रशासन के कार्यकारी आदेश 14324 के जारी होने के बाद 22 अगस्त को इन सेवाओं को अस्थायी रूप से स्थगित कर ...