सिद्धार्थ, नवम्बर 25 -- उस्का बाजार। उस्का बाजार के मथुरा नगर वार्ड में शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी के आवास पर सोमवार को अमेरिका से दौड़ प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर लौटे खिलाड़ी का स्वागत किया गया। कस्बा के मथुरा नगर वार्ड तेतरी खुर्द के सोमन राजभर के पुत्र मुकेश राजभर ने अमेरिका के अर्लिन्गटन टेक्सास में आयोजित 42 किमी की दौड़ 3.35 घंटे व पांच किमी दौड़ 15.04 मिनट में पूरा किया और प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मुकेश को शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने मिठाई खिला कर बधाई दी। इस मौके पर सभासद मयंक पाण्डेय, रामेश्वर पाण्डेय, राहुल दुबे, शक्ति जायसवाल, मनीष अग्रहरि, पंचम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...