मऊ, फरवरी 23 -- मऊ, संवाददाता। अमेरिका से कृषि उत्पादों के आयात व्यापार समझौते के विरूद्ध उत्तर प्रदेश किसान सभा की जिला इकाई के पदाधिकारियों ने शनिवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया। किसान सभा ने अमेरिका से कृषि उत्पादों के आयात पर रोक लगाने की मांग किया। साथ ही राष्ट्रपति को सम्बोधित एक मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। रामकुमार भारती ने कहा कि कृषि उत्पादों का बढ़ता आयात भारतीय किसानों की आजीविका को नष्ट कर रहा है। अमेरिका स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारतीय बाजार पर अपना अधिकार स्थापित कर रही हैं। भारत-अमेरिका व्यापार को 87 विलियन से बढ़ाकर 500 मिलियन करने की यह पहल भारतीय कृषि और लघु उद्योग पर गंभीर हमला है। किसान सभा राष्ट्रहितों के इस आत्म समर्पण की कड़ी निन्दा करता है। राष्ट्रपति से मांग किया कि अमेरिका स...