नई दिल्ली, अगस्त 1 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत सरकार ने साफ किया है कि अमेरिका से एफ-35 विमानों की खरीद के मुद्दे पर अब तक कोई औपचारिक चर्चा नहीं की गई है। विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में शुक्रवार को यह जानकारी दी। सरकार का यह जवाब इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि मीडिया में आई कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि एफ-35 की खरीद से इनकार करने के बाद अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया है। विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने बलवंत बासवंत वानखेड़े के प्रश्न के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 13 फरवरी को हुई बैठक और उसके बाद जारी संयुक्त बयान के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि भारत को पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान (एफ-35) ...