मथुरा, मई 15 -- बांकेबिहारी महाराज को भक्तों द्वारा उपहार भेंट किये जाते रहे हैं। मंगलवार को अमेरिका से आये भक्त (एनआरआई) ने डॉलर से बनी माला भेंट की। बुधवार को डॉलर की माला पहने ठाकुरजी का वीडियो भी वायरल हुआ। बांकेबिहारी महाराज इन दिनों फूलों के बंगला में विराजित होकर भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। भक्तों की मांग पर उनके सहयोग से ही फूल बंगला सजाया जाता है। समय-समय पर भक्तों द्वारा आराध्य को सोने-चांदी जड़ित उपहार, वस्त्र तो कभी श्रृंगार का सामान भेंट किया जाता है। मंगलवार को अमेरिका से आये भक्त ने ठाकुरजी के लिये सेवायत आशीष गोस्वामी को डॉलर से बनी माला भेंट की। इसके बाद ठाकुरजी डॉलर से बनी माला पहने नजर आये, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। आशीष गोस्वामी ने बताया कि भक्त ने यह गुप्त दान किया है। वह अपनी पहचान उजागर करना नहीं चाहते। ज...