रामपुर, अगस्त 29 -- रामपुर। शहर मुफ्ती रहे मौलाना मेहबूब अली वजीही कादिरी का अमेरिका में इंतकाल हो जाने के बाद उनका शव शुक्रवार को रामपुर पहुंचेगा। मौलाना के जनाजे और दफीना के लिए पुलिस-प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। शहर में पुलिस कर्मियों को तैनात कर भीड़ जुटने की संभावना के चलते किला के आसपास रूट डायवर्ट किया गया है। इसके साथ ही किले के आसपास नौ पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। मुफ्ती मेहबूब अली का जन्म 1930 को शहर के मौहल्ला अंगूरी बाग स्थित हाफिज अमजद अली के घर हुआ था। मदरसा अनवारूल उलूम में शिक्षा प्राप्त करने के साथ ही कुरान मजीद हिफ्ज किया। वर्ष 1948 से 1954 तक खतीब-ए-आजम मौलाना शाह वजीहुद्दीन अहमद खान कादरी मुजद्दी के मार्गदर्शन में अरबी की शिक्षा पूरी की। इसके बाद 1954 में ही मदरसा जामे उल उलूम फुरकानिया में शिक्षक बने और प्रिंसिपल के...