भागलपुर, जून 28 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कबीरपुर स्थित श्री चंपापुर दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र में शुक्रवार को अमेरिका से पधारे आधा दर्जन लोगों ने सिद्ध क्षेत्र का भ्रमण और दर्शन किया। प्रतिनिधि मंडल ने प्राचीन चंपापुर तीर्थ के इतिहास, धार्मिक महत्व और आध्यात्मिक ऊर्जा से अभिभूत होकर इसकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह स्थान केवल एक ऐतिहासिक धरोहर ही नहीं, बल्कि आत्मिक जागृति का केंद्र बिंदु भी है। इसके बाद सभी जैन धर्म के भगवान वासुपूज्य स्वामी का गर्भ, जन्म, दीक्षा, ज्ञानकल्याणक एवं मोक्षकल्याणक स्थली पर पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने सिद्धक्षेत्र में भगवान वासुपूज्य स्वामी के मंदिर में दर्शन कर शांतिपूर्वक ध्यान किया। साथ ही कांच की उत्कृष्ट कला, दीवारों पर रामायण और महाभारत की पेंटिंग देखी। मंत्री सुनील जैन ने सभी ...