संभल, नवम्बर 20 -- रोनक लाइब्रेरी सिरसी में अमेरिका से आए समाजसेवी डॉ. आफताब हुसैन को उनके सामाजिक और शैक्षिक कार्यों के लिए "नाज़िशे क़ौम अवॉर्ड" से सम्मानित किया गया। लाइब्रेरी के प्रबंधक चौधरी रुस्तम अली नकवी ने शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम की शुरुआत कुरान-ए-पाक की तिलावत से हुई, जिसे मौलाना सुबहान सिरसिवी ने पेश किया। नाते रसूल नवाब एजाज़ असगर ने पढ़ी। मौलाना नबी हैदर ने समाजी कार्यों की अहमियत पर जोर देते हुए युवाओं को लाइब्रेरी से जुड़ने की अपील की। डॉ. आफताब हुसैन ने कहा कि लाइब्रेरी किसी भी समाज की तरक्की की बुनियाद है और इस्लाही व तालीमी कामों को आगे बढ़ाने की जरूरत है। अंत में मौलाना चौधरी एहतेशाम अली नकवी ने लाइब्रेरी की ओर से सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम में मौलाना आबिस मेहदी, मास...