नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित ट्रेड डील को लेकर सकारात्मक संकेतों के बीच मंगलवार, 11 नवंबर को झींगा और टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। निवेशकों में उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच संभावित समझौते से अमेरिकी बाजारों में भारतीय निर्यात पर लगने वाले ऊंचे टैरिफ (शुल्क) घट सकते हैं, जिससे इन एक्सपोर्ट-ओरिएंटेड सेक्टर्स को बड़ा फायदा मिलेगा।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया कि अमेरिका भारत के साथ जल्द ही एक महत्वपूर्ण ट्रेड डील के करीब पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि यह समझौता दोनों देशों के बीच आर्थिक और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करेगा, अमेरिकी ऊर्जा निर्यात को बढ़ावा देगा और मुख्य अमेरिकी क्षेत्रों में निवेश को प्र...