नई दिल्ली, फरवरी 16 -- इजरायल के प्रधानमंत्री और अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो की रविवार को बैठक हुई। इस बैठक के बाद दोनों नेताओं ने ईरान के परमाणु हथियार से जुड़ी महत्वकांक्षा को खत्म करने और मिडिल ईस्ट में उसकी आक्रामकता को विफल करने के अपने संकल्प को दोहराया। हमास और हिजबुल्लाह जैसे आतंकी संगठनों की कमर तोड़ने वाले इजरायल के प्रधानमंत्री ने मार्को रुबियो के साथ बैठक में ईरान को ही सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा करार दिया। येरूशलम में रुबियो के साथ बैठक के बाद नेतन्याहू ने कहा कि दोनों देशों की कई विषयों को लेकर चर्चा हुई लेकिन इसमें ईरान सबसे महत्वपूर्ण था। उन्होंने कहा कि ईरानी खतरे का मुकाबला करने के लिए अमेरिका और इजरायल कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं। हम इस बात पर सहमत है कि अयातुल्ला के पास परमाणु हथियार नहीं होना चाहिए और न ही ...