ब्रसेल्स, जून 5 -- India delegation on Terrorism: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में कई यूरोपीय देशों की यात्रा के बाद पाक को बेनकाब करने के लिए भेजे गए भारतीय डेलिगेशन का एक दल बुधवार को बेल्जियम में मौजूद था। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर ने आतंकवाद पर यूरोपीय देशों की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि यह पश्चिमी देशों का दोहरा चरित्र है कि वह आतंकवाद पर एक्शन की बजाय बाहर बैठकर तमाशा देख रहे हैं। अकबर ने कहा है कि दुनिया में हर देश के लिए अलग-अलग कानून नहीं हो सकते हैं। बता दें कि इस दल ने इससे पहले ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली और डेनमार्क का भी दौरा किया था। प्रतिनिधिमंडल में शामिल अकबर ने आतंकवाद के जवाब में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के दोहरे मानदंडों पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की का...