नई दिल्ली, अगस्त 8 -- अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए भीषण आतंकवादी हमले में हजारों लोग मारे गए थे। इस हमले में मारे गए हजारों लोगों के अवशेष 24 साल बाद भी अपने परिजनों का इंतजार कर रहे हैं। इसी प्रक्रिया के दौरान तीन और मृतकों की पहचान हो गई है। न्यूयॉर्क शहर के मुख्य चिकित्सा कार्यालय (ओसीएमई) ने इसकी पुष्टि की है। ओसीएमई ने गुरुवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि तीन लोगों के बारे में भी बताया। इसमें फ्लोरल पार्क के रयान फिट्ज़गेराल्ड (26), कैलिफ़ोर्निया में पाम स्प्रिंग्स की बारबरा कीटिंग (72) और एक वयस्क महिला के रूप में हुयी है, जिनका नाम उनके परिवार के अनुरोध पर गुप्त रखा जा रहा है। इन तीनों मृतकों की पहचान संख्या क्रमशः 1651वें, 1652वें और 1653वें व्यक्ति के रूप में घोषित किया। ओसीएमई ने कहा कि हमले से बराम...