नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- दुनियाभर में टैरिफ के फैसले का बखान कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपनी ही पार्टी में असंतोष का सामना करना पड़ रहा है। खबर है कि अमेरिकी सीनेटरों ने टैरिफ के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें 4 रिपब्लिकन सीनेटर भी शामिल थे। खास बात है कि ट्रंप सरकार के इस कदम के खिलाफ तीसरी बार मतदान हुआ था। प्रस्ताव 51-47 मतों से पारित किया गया। ट्रंप की पार्टी की तरफ से इस प्रस्ताव का समर्थन करने वाले सीनेटर में अलास्का से लीसा मुर्कोस्की, मैन से सुजैन कॉलिन्स और कैंटकी से रैंड पॉल और मिच मैकॉनल शामिल थे। हालांकि, यह कहा जा रहा है कि इससे ट्रंप की शुल्क योजना पर खास असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि इसे हाउस में भी पास किया जाना जरूरी है। वहां रिपब्लिकन नेता पहले ही इससे इनकार कर चुके हैं।ट्रंप कर रहे टैरिफ के दम ...