नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- अमेरिका में कार खरीदने वालों के लिए इन दिनों सबसे हॉट डील नई नहीं, बल्कि यूज्ड (सेकंड-हैंड) इलेक्ट्रिक कारें और ट्रक हैं। अगर आप सोचते थे कि EV सिर्फ अमीरों का शौक है, तो अब ये सोच बदलने वाली है। जी हां, क्योंकि अमेरिका में यूज़्ड EVs की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसका सबसे बड़ा कारण किफायती दाम है। नई EVs की तुलना में पुरानी इलेक्ट्रिक कारें तेजी से डिप्रिसिएट (कीमत गिरना) होती हैं। उदाहरण के लिए फोर्ड मसटैंग Mach-E GT (Ford Mustang Mach-E GT) की नई कीमत करीब 55,000 डॉलर थी, जबकि एक साल पुराना मॉडल 33,000 डॉलर में बिक रहा है। आइए इसकी अन्य वजहों पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति विक्टोरिस और ग्रैंड विटारा में आपके लिए कौन है ज्यादा वैल्यू फॉर मनी?नए जैसे फीचर्स ज्यादातर सेकेंड-हैंड EVs सिर्फ 2-3 साल पुरानी है...