कुशीनगर, अगस्त 2 -- कसया, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल बोस्टन अमेरिका में होने वाले वैश्विक विधायी सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहा है। इसमें कुशीनगर विधानसभा के विधायक पीएन पाठक का भी नाम शामिल है। विधायक ने बताया कि वैश्विक स्तर पर विधायकों के सहयोग को बढ़ाने के लिए एक खास पहल के तहत उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल बोस्टन, अमेरिका में 4 और 6अगस्त को होने वाले नेशनल कांफ्रेंस ऑफ़ स्टेट लेगीस्लाचर्स द्वारा आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेगा। भारतीय विधायकों का यह अध्ययन दौरा नेशनल लेगीस्लाचर्स कांफ्रेंस भारत (एनएलसी भारत) के सहयोग से संभव हो पा रहा है। एनएलसी भारत एक गैर राजनीतिक मंच है, जो भारतीय विधायकों की क्षमता बढ़ाने और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय लोकतांत्रिक बातचीत को बढ़ावा देने क...