दिल्ली, मार्च 13 -- प्रतिबंधित क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज गरांटेक्स के लिथुआनियाई सह-संस्थापक अलेक्सेय बेस्कियोकोव को भारत में गिरफ्तार किया गया.अमेरिका ने उन्हें "वॉन्टेड" घोषित किया हुआ है.अमेरिका में प्रतिबंधित क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज गरांटेक्स के लिथुआनियाई सह-संस्थापक अलेक्सेय बेस्कियोकोव को भारत में गिरफ्तार किया गया.उन पर अरबों डॉलर के अवैध धन की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं.बेस्कियोकोव की गिरफ्तारी अमेरिका में अभियोग और गरांटेक्स की संपत्तियों की जब्ती के बाद हुई है.बेस्कियोकोव को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और केरल पुलिस द्वारा एक अभियान के तहत मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के वक्त 46 साल के बेस्किओकोव केरल के वरकला में छुट्टी मना रहे थे.बेस्कियोकोव की गिरफ्तारी पर सीबीआई ने कहा कि वह अमेरिका में "वांछित" थे और वॉशिंगटन के...