मुरादाबाद, सितम्बर 8 -- थाना क्षेत्र के कुछ लोगों ने अमेरिका में रहने वाले विनोद कुमार उर्फ छंगा की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करवा लिया। छंगा की जमीन की देखरेख कर रहे इमरान ने इस मामले में शिकायत कर एसएसपी से कर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर दो नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थाना क्षेत्र हुसैनपुर हमीर के रहने वाले इमरान ने एसएसपी को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि वह अमेरिका में रहने वाले विनोद कुमार उर्फ छंगा की गांव में खेती की जमीन जो कि कनकपुर अब्बल तहसील बिलारी थाना कुंदरकी के रकबे में है, एग्रीमेंट के आधार पर वह देखरेख और फसल उगाने का काम करता है। 18 अगस्त को वीरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र ऊधम सिंह निवासी सुल्तानपुर नगर गजरौला तहसील धनोरा जिला अमरोहा आया और इमरान से बोल यह जमीन को ...