नई दिल्ली, जून 19 -- Waaree Energies: सोलर मॉड्यूल निर्माता वारी एनर्जीज लिमिटेड ने गुरुवार 19 जून को कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वन बिग ब्यूटीफुल बिल से 'काफी हद तक अछूती' है। कंपनी अमेरिका में अपनी क्षमता को दोगुना करने की भी योजना बना रही है। इधर, वारी एनर्जीज के शेयर गुरुवार को 1.1% गिरकर Rs.2,670 पर बंद हुए। पिछले एक महीने में शेयर में 10% की गिरावट आई है।क्या है डिटेल सीएनबीसी-टीवी18 को दिए गए एक बयान में वारी एनर्जीज ने कहा कि वन बिग ब्यूटीफुल बिल में किए गए प्रस्ताव मुख्य रूप से रिटेल और कंज्यूमर सेक्टर से संबंधित हैं। कंपनी ने कहा कि इसका मुख्य ध्यान उपयोगिता और औद्योगिक पैमाने की परियोजनाओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाले सौर मॉड्यूल के निर्माण पर है। वारी एनर्जीज के पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ अमित पैठणकर ने बयान में ...