रामपुर, नवम्बर 18 -- मिलकखानम। अमेरिका के कैलिफोर्निया में रामपुर के ट्रक चालक की मौत हो गई। हादसा पहाड़ी क्षेत्र से गुजरते समय बेकाबू होकर ट्रक खाई में गिरने से हुआ। ट्रक चालक की मौत की खबर मिलने से घर में कोहराम मच गया। मिलकखानम थाना क्षेत्र के माटखेड़ा नंबर चार निवासी प्रभजोत सिंह (34) ट्रक चलाने का काम करता था। बताते हैं ढाई वर्ष पहले वह अमेरिका गए थे। दो माह पहले उन्हें अमेरिका के कैलिफोर्निया में ट्रक चलाने का काम मिल गया। बताते हैं 2 दिन पूर्व वह ट्रक लेकर एक पहाड़ी क्षेत्र से गुजर रहे थे। इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस ने किसी तरह ट्रक चालक को गाड़ी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पहचान के बाद स्थानीय पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दी तो कोहराम मच गया। मृतक के परिवार में...