नई दिल्ली, अगस्त 3 -- अमेरिका में मंदिर में दर्शन के लिए निकला एक परिवार लापता हो गया था। अब पता चला है कि कार ऐक्सिडेंट में परिवार के चारों लोगों की मौत हो गई है। वे सभी न्यूयॉर्क के बुफालो से वेस्ट वर्जिनिया के लिए निकले थे। मृतकों की पहचान डॉ. किशोर दीवान, आशा दीवान, शैलेष दीवान और गीता दीवान के तौर पर हुई है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक 2 अगस्त को उनकी टोयोटा कार की लोकेशन मिल गई थी। रात करीब 9:30 बजे पता चला कि मार्शल काउंटी में बिग व्हीलिंग क्रीक रोड के पास ही उनकी गाड़ी पड़ी हुई है। एक अधिकारी ने बताया कि बुफालो में जिन चार लोगों के लापता होने की शिकायत की गई थी, उन सभी की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं चारों शवों को ऑटोप्सी के लिए भेज दिया गया है। यह परिवार मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे पेंसिलवानिया के पीच स...