नई दिल्ली, जुलाई 21 -- अमेरिका के टेक्सास में सिद्धार्थ मुखर्जी (सैमी) और उनकी पत्नी सुनीता को करोड़ों रुपये के रियल एस्टेट धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि इस कपल ने फर्जी इंवेस्टमेंट प्रोजेक्ट के जरिए 100 से अधिक लोगों से 4 मिलियन डॉलर (33 करोड़ रुपये) की ठगी की। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, यह दंपति फिलहाल अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) की हिरासत में है और उन पर फर्स्ट डिग्री की चोरी का आरोप लगा है। खास बात है कि टेक्सास के प्लानो में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के बीच इन्हें अपनी चकाचौंध भरी लाइफ स्टाइल के जाना जाता था। यह भी पढ़ें- 'ओबामा को एफबीआई ने कर लिया गिरफ्तार', ट्रंप ने पोस्ट किया एआई वीडियो यह भी पढ़ें- 'पागल की तरह व्यवहार करते हैं नेतन्याहू'; ट्रंप टीम भी इजरायली पीएम से खुश नहीं जांचकर्ताओं के...