भागलपुर, अप्रैल 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिये। इसे लेकर देश के प्रत्येक हिस्से में आक्रोश की स्थिति है। देश ही नहीं भारतीय मूल के विदेशी लोगों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश भरा हुआ है। इसके लिए वे लोग आतंक के खिलाफ विदेशों में भी आक्रोश व्यक्त करने के लिए सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे हैं। अमेरिका में भी बिहार सहित भागलपुर के कई लोगों ने इस प्रदर्शन में शामिल होकर घटना पर आक्रोश व्यक्त किया। वे लोग हाथों में भगवा झंडा लेकर शामिल हुए। उन लोगों ने मृत पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। अमेरिका में भागलपुर के रहने वाले राजीव झा सैप्रीन कनसल्टीन में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर अमेरिका के टेक्सास शहर के ह्यूस्टन इलाके के शुगर लैंड स्थित यू...