नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- अमेरिका और चीन के बीच चल रही व्यापार वार्ता के बीच टिकटॉक को लेकर बड़ी डील होने जा रही है। डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक को 17 सितंबर तक ही डेडलाइन दी थी। हालांकि डेडलाइन खत्म होते-होते टिकटॉक पर समझौता हो सकता है और यह अमेरिका में अगे भी चलता रहेगा। जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के बीच सहमति बन गई है। अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ही इसे अंतिम रूप देना है। अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने स्पेन में व्यापार वार्ता के बाद कहा कि लोकप्रिय सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक के स्वामित्व के लिए चीन और अमेरिका के बीच एक ड्राफ्ट समझौता हो गया है। दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच मैड्रिड में व्यापार वार्ता के पहले चरण के समापन के बादबेसेन्ट ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी प्र...