पलामू, फरवरी 8 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले प्रवासी भारतीयों से दुर्व्यवहार के खिलाफ पलामू जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। मेदिनीनगर सिटी के छहमुहान पर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने अमेरिका में प्रवासी भारतीयों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की अत्यंत निंदनीय है। भारतीय सरकार की जिम्मेवारी है कि भारतीय नागरिक विदेश में है तो उनका सम्मान के साथ वापस लाना चाहिए न की हथकड़ी बांधकर अपराधी की तरह। उन्होंने प्रधानमंत्री को कहा कि ट्रंप उनके नागरिकों को लाठी मारकर अमेरिका से बाहर फेंक रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका जाकर ट्रंप का प्रचार किया। ट...