नई दिल्ली, जून 5 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर अमेरिका में चल रही सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इसके नाम और मकसद को लेकर वहां के नेताओं और स्थानीय लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि एक प्रतीकात्मक संदेश भी है। यह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक और सांस्कृतिक रूप से गूंजता हुआ जवाब है। थरूर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर शानदार ढंग से चुना गया एक नाम है। उन्होंने कहा कि सिंदूर का रंग खून के रंग से बहुत अलग नहीं है। उनसे पूछा गया कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम क्यों चुना। उन्होंने जवाब दिया, "ऑपरेशन सिंदूर एक शानदार ढंग से चुना गया नाम है।...