पीलीभीत, सितम्बर 9 -- गजरौला,संवाददाता। अमेरिका में नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक युवक से 10 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। रुपये लेने के बाद न तो उसको विदेश भेजा गया और न ही रूपये दिए गए। उसको वीजा तक नहीं दिया गया। रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। गजरौला पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना गजरौला क्षेत्र के गजरौला खुर्द निवासी जसविंदर सिंह ने गजरौला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसके भतीजे वंशदीप सिंह पुत्र लखविंदर सिंह को ग्रांड ओवरसीज अमृतसर पंजाब के एजेंट कुलविंदर सिंह, सर्वजीत कौर और नीतीश देवगन ने अमेरिका भेजने व नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया। अमेरिका भेजने के लिए 40 लाख रुपये का खर्चा होने को कहा गया। उ...