नई दिल्ली, जून 14 -- अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में दो डेमोक्रेटिक सांसदों को शनिवार सुबह गोली मार दी गई। चैम्पलिन के मेयरर रयान सबास ने कहा कि सीनेटर मैलिसा हॉर्ट मैन और उनके पति को गोली मारी गई, जिसमें दोनों की ही मौत हो गई। दूसरी घटना सीनेटर जॉन हॉफमैन के साथ उनकी पत्नी येवेट को भी गोली मारी गई। फिलहाल दोनों अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि मिनेसोटा में जो हुआ उसके बारे में मुझे जानकारी दी गई है। सांसदों के ऊपर यह टारगेटेड हमला था। ऐसी हिंसा की अमेरिका में कोई जगह नहीं है। इससे पहले मिनसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दोनों सांसदों के ऊपर यह हमला राजनीति से प्रेरित लगता है। स्थानीय पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही...